प्रशांत कुमार/ मधेपुरा/ कोसी टाइम्स की प्रभावशाली और निर्भीक पत्रकारिता ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है। भर्राही थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार को घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई मधेपुरा के युवा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह द्वारा देर रात की गई। थानाध्यक्ष पर आरोप था कि वह प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता से ₹20,000 की घूस मांग रहे थे और कार्य के प्रति लापरवाह थे ।
कोसी टाइम्स ने इस गंभीर मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पुलिस महकमे में हलचल मच गई। खबर में खुलासा किया गया था कि भर्राही थाना में बिना घूस के एफआईआर दर्ज नहीं की जाती थी। यह भी बताया गया था कि घूस की पहली किश्त लेने के लिए थाना के ही दारोगा चंद्रशेखर पटेल को भेजा गया था। बाद में उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया।
इस मामले में कोसी टाइम्स द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों के आधार पर जांच तेज़ हुई और अंततः थानाध्यक्ष अमित कुमार पर भी गाज गिर गई। कार्रवाई के आदेश रातोंरात जारी हुए, जिससे साफ है कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को भलीभांति समझा और त्वरित निर्णय लिया।

विज्ञापन
भर्राही थाना को लेकर पहले से कई तरह की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उच्चस्तरीय हस्तक्षेप के बाद सीधे थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर संतोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर पत्रकारिता इसी तरह सच को सामने लाती रही, तो भ्रष्टाचार पर रोक संभव है।
सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या सस्पेंशन के बाद मामले में एफआईआर होगी, और क्या घूस लेने की प्रक्रिया में शामिल अन्य कर्मियों की भी जांच होगी।
कोसी टाइम्स इस पूरे मामले की हर परत पर नज़र रखे हुए है और आगे भी आपको हर अपडेट सबसे पहले देगा। यह घटना सिर्फ एक घूसकांड नहीं, बल्कि उस पत्रकारिता की जीत है जो बिना डरे सवाल उठाती है।