• Desh Duniya
  • मधेपुरा : दलित वंचित चेतना सह सम्मान समारोह हुआ आयोजित

    मधेपुरा/ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के द्वारा आज स्थानीय कला भवन के मैदान में दलित वंचित चेतना सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ  l समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल ने किया lअनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राम की


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के द्वारा आज स्थानीय कला भवन के मैदान में दलित वंचित चेतना सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ  l समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल ने किया lअनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राम की अध्यक्षता में एवं पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना के संचालन में आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि हजारों वर्षों से दलित और वंचित समाज के लोग नफरत अत्याचार शोषण छुआछूत के शिकार हैं  l

    आजादी के 77 वर्ष के बाद भी यह समाज अपने सम्मान और अधिकार के लिए संघर्षरत हैlआज संसद के अंदर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया जाता है, देशभर में उनकी मूर्तियां तोड़ी जाती है, संत रविदास को नकारा जाता है l उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा केंद्र की वर्तमान सरकार दलित और गरीब विरोधी है l उन्होंने कहा कि 17 महीने के अंदर महागठबंधन की सरकार ने रोजगार और विकास का कृतिमान स्थापित किया है सूची तो वंचितों के लिए 75% आरक्षण डबल इंजन सरकार के कारण न्यायालय में लटक कर रह गयाl उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव आपकी सम्मान के लिए और बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने दलित वंचित समाज से एक जुट होकर अपने हकऔर अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया l

    समारोह के मुख्य वक्ता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रोO चंद्रशेखर ने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन की सरकार में सामाजिक न्याय के योद्धा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद और बेरोजगारों के सबसे बड़े हितैषी युवा आदर्श तेजस्वी प्रसाद यादव जी के प्रयास से न सिर्फ नियोजित कर्मियों को अस्थाई किया गया बल्कि पांच लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का काम हुआ l दलितों वंचितों के सम्मान के लिए आरक्षण की सीमा में ऐतिहासिक 15% वृद्धि की ,आर्थिक और जातिगत गणना कर कर वंचितों के सम्मान के लिए योजना बनाई , नीतीश कुमार जी अगर पलटी नहीं मारते तो आदरणीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जी जनता से जो भी वायदे किए थे उसको पूरा करते l

    उन्होंने कहा कि आपने अगर तेजस्वी जी को मौका दिया तो माई बहिन मान योजना के तहत हर माता बहनों को 2500 प्रतिमा निशक्त दिव्यांगों विद्वान और विधवाओं को 400 पेंशन को बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह,हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री ,लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी,500 में गैस सिलेंडर ,उद्योगों का जाल बिछाकर ,पलायन भ्रष्टाचार एवं अफसर शाह पर रोक लगाएंगे l तेजस्वी जी जो कहते हैं वह करते हैं l उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दलित और वंचितों की उपेक्षा और अपमान नहीं सहेगी l उन्होंने कहा कि पिछले दिन केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया उसमें किसानों, मजदूरों , महिलाओं , और दलितों के लिए कुछ भी नहीं है यह बजट पूरी तरह से कॉर्पोरेट बजट है। प्रोO चंद्रशेखर ने कहा कि हम मनुवादी और फासीवादी ताकत के खिलाफ लड़ेंगे और आदरणीय तेजस्वी जी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे l

    बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि सामाजिक न्याय की योद्धा लालू प्रसाद यादव जी ने बेजुबानों को जुबान दिया है सबको सम्मान और अधिकार दिया है लालू यादव जी ना नहीं होते तो मेरे जैसे अदना व्यक्ति मंत्री नहीं होताl अलौली से राजद के विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि आदरणीय नेता लालू प्रसाद यादव जी सामाजिक न्याय को जो ऊंचाई दिया है उसे भूलाया नहीं जा सकता l

    विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि 18 साल में जिन कामों को नीतीश कुमार जी नहीं कर पाए उसे काम को मंत्र 17 महीने में तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने करके दिखाया l उन्होंने कहा कि बिहार की हर मां और बहनों के साथ सभी दलित और वंचितों के साथ राज्य के चौमुखी विकास के लिए हमारे नेता तेजस्वी जी प्रतिबद्ध हैं l महिला राजद के प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बदस्तूर जारी है. डबल इंजन की सरकार महिला और दलित विरोधी है l उन्होंने अपने मां और सम्मान के लिए एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया l
    मधेपुरा लोकसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड की पार्टी है, हमारे नेता और अभिभावक श्री लालू प्रसाद यादव जी और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी सबको सम्मान और अधिकार दिया है l उन्होंने जो वादा किया उसको पूरा किया और आगे भी करेगा l

    जिला प्रभारी फूल हसन ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करता है, हमारे नेता को जो भी कुर्बानियां देनी पड़े वह देंगे लेकिन आप वंचितों के ऊपर कोइ आंच नहीं आने देंगे l राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सदैव ही दलितों और वंचितों की सम्मान देती रही है उन्होंने कहा कि मनुवादियों के झांसी में न आवें ,राष्ट्रीय जनता दल की ताकत को मजबूत करें l भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार निकम्मी है इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं l

    समारोह को माकपा नेता गणेश मानव , राजद प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव ,कृष्ण कुमार यादव ,धीरेंद्र यादव, इंजीनियर प्रभाष, इंजीनियर नवीन निषाद, जिला प्रधान महासचिव नजीरउद्दीन नूरी ,पार्टी के नेता मोहम्मद खालिद, चुल्हाई कामत,रामकृष्ण यादव,पंकज यादव,अमेश यादव ,प्रभात पिंटू ,भूषण यादव ,संजीव कुमार ,महिला नेत्री विनीता भारती ,गीता यादव, सीमा गुप्ता,निर्जला सिंह, युवा राजद के जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी पार्टी के नेता गोपाल यादव, तेज नारायण यादव, अरुण यादव, विकास मंडल ,सुरेश कुमार यादव , विश्वनाथ यादव,मोहम्मद इरफान, गोसांइ ठाकुर , रामजी यादव, बैजनाथ यादव,नीतीश कुमार , कमल दास, अमरेश कुमार आदि हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता एवं दलित वंचित समाज के लोग समारोह में उपस्थित थे l

    मौके पर स्वागत गीत गाने वाली बच्चियों को अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा की ओर से 25000 का प्रोत्साहन राशि दिया गया, ताकि वह अपने प्रतिभाओं को और अधिक उभार सके l अध्यक्ष दीप नारायण कामत जनसुरज छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए ,कहा कि जनसुरज नफरत की ताकत एवं संघ परिवार का एजेंट है l

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।