• Others
  • टीएलएम मेला का आयोजन, बच्चों ने बनाया विषय आधारित पाठ्य सामग्री

    मधेपुरा ब्यूरो विभागीय निर्देशानुसार आज मंगलवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय चौसा परिसर में टीएलएम मेला 2025 का आयोजन किया गया।जिसमें संकुलाधिन विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर संकुल समन्वयक विजय पासवान ने कहा कि टीएलएम कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में और निखार आएगा। विद्यालय के बच्चों को


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो

    विभागीय निर्देशानुसार आज मंगलवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय चौसा परिसर में टीएलएम मेला 2025 का आयोजन किया गया।जिसमें संकुलाधिन विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।


    इस मौके पर संकुल समन्वयक विजय पासवान ने कहा कि टीएलएम कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में और निखार आएगा। विद्यालय के बच्चों को नई तकनीक से रूबरू कराते हुए विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा परियोजना के अंतर्गत प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षकों के सहयोग से बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।मेला में लगायी गयी शिक्षण अधिगम सामग्रियों का विद्यार्थियों ने अवलोकन कर आकर्षक तरीके से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य भाषा की जानकारी प्राप्त की।
    छोटे बच्चों के मन से किताबी पढ़ाई का बोझ तथा डर कम करना आज की एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को शिक्षक अपनी सकारात्मक सोच तथा उच्च दक्षता से समाप्त कर सकते हैं। इसमें शिक्षक बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के विज्ञान तथा गणित विषयों की पढ़ाई को मॉडल के माध्यम से बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।


    प्रभारी संकुल संचालक मो नौशाद आलम ने कहा कि छोटे बच्चों के मन से किताबी पढ़ाई का बोझ तथा डर कम करना आज की एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को शिक्षक अपनी सकारात्मक सोच तथा उच्च दक्षता से समाप्त कर सकते हैं। इसमें शिक्षक बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के विज्ञान तथा गणित विषयों की पढ़ाई को मॉडल के माध्यम से बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।


    टीएलएम मेला में सीआरसी चौसा पश्चिमी के पोषक क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय, महादेव लाल मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहोराटोला,प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला,प्राथमिक विद्यालय लालजीनगर,प्राथमिक विद्यालय लट्टो बासा के शिक्षकों ने भाग लिये।

    मौके पर शिक्षक सुभाष चंद्र आजाद, डॉक्टर रविंद्र कुमार यादव, अभिषेक विद्यार्थी, जटेश कुमार झा, सत्यम कुमार, इंद्रजीत कुमार, निकिता सिंह, अलका रानी, कुमारी प्रतिमा,मोनिका कुमारी राम प्रकाश मेहता,किरण कुमारी, सुभाष पासवान, भालचंद्र मंडल, रीना कुमारी, बिंदु कुमारी, रेहाना खातून,कुमार राजीव रंजन समेत विभिन्न विद्यालयों के बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।