सिंहेश्वर, मधेपुरा/ सिंहेश्वर स्थित जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बाइक चोरी करने के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उक्त युवक को मेडिकल कॉलेज में मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को काफी मुश्किल से उग्र लोगों से बाहर निकाला गया. और फिर एसआई रामदयाल सिंह ने मारपीट से घायल युवक बुढ़ावे वार्ड 15 निवासी अरुण चौहान का अस्पताल में इलाज कराया. बताया गया कि मेडिकल कॉलेज से काफी दिनों से बाइक की चोरी लगातार हो रही थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक का इलाज कराया गया है आवेदन अब तक नहीं मिला है. कार्रवाई की जा रही है.