मधेपुरा/ शनिवार को जिला पदाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा, संदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मधेपुरा जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र यथा -आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही, अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला, राजकीय केशव कन्या उच्च विद्यालय एवं रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा का औचक निरीक्षण किया गया ।
विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही से 15 एवं अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला से-09 कुल -24 परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाये गये, उक्त परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।
साथ ही कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आधार पर परीक्षा केंद्र अनुग्रह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखासन चकला से कुल-08 (आठ) एवं आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही, मधेपुरा में कुल- 5 अर्थात कुल 13 शिक्षकों को जिलाधिकारी, मधेपुरा के निर्देशानुसार बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की सुसंगत धारा के अंतर्गत निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।