मधेपुरा/ लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मजबूत सिपाही राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती इन दिनों गाँव कस्बो का भ्रमण कर रही है और लोगों में माई बहन योजना का खूब प्रचार कर रही है. गुरूवार को मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड न 26 में विनीता ने जागरूकता अभियान चलाकर माय बहिन योजना की जानकारी दी.
आरजेडी नेत्री कुमारी विनीता भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बिहार में बनी तो माई बहन योजना लाएंगे और गरीब महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने देंगे जिससे माय बहिन आत्मनिर्भर होंगी ओर आगे बढ़ पाएगी. लोग बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहे हैं. तेजस्वी यादव जी के उप मुख्यमंत्री रहते पाँच लाख लोगों को नौकरी दी गयी . साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला
अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे.
वहीँ गाँव कस्बो में विनीता भारती के प्रयास को खूब सराहा जा रहा है. लोग के बीच अपने देशी अंदाज में बात करने को लेकर प्रचलित विनीता ने कहा 2025 में तेजस्वी की सरकार तय है .तेजस्वी सरकार में लोगों की भलाई होगी, युवाओं को नौकरी मिलेगी, माई बहन बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा.