मां देवकी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सिंहेश्वर ने जदिया को दो विकेट से हराया
सिंहेश्वर, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट मैदान में आयोजित स्वर्गीय मां देवकी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सिंहेश्वर इलेवन स्टार क्रिकेट ने जदिया क्रिकेट क्लब को दो विकेट हरा दिया. इस मैच के दौरान काफी रोमांच भरा रहा. जदिया क्रिकेट की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद मैदान में बेटिंग करने उतरी जदिया की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद मात्र 51 रन का स्कोर बनाया. इसमें सुंदर ने 11 रन बनाएं. कुन्दन ने पांच रन, सोनू निगम ने सात रन, वंश ने 13 रन, नियाज़ खान ने 14 रन बनाएं. जबकि छह खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
सिंहेश्वर की ओर से बॉलिंग में बॉलर बिट्टू ने शानदार बॉलिंग करते हुए एक ही ओवर में पांच विकेट ले लिया. जिससे मैच ही समाप्त हो गया. इनके अलावा रोहित सिंह ने तीन विकेट और ललन ने दो विकेट हासिल किया. जदिया की बेटिंग में पहला शून्य रन पर, दूसरा और तीसरा विकेट पांच रन पर, चौथा और पांचवां विकेट 23 रन पर जबकि पांच विकेट 51 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी सिंहेश्वर की टीम को शुरू से जदिया के बॉलरों ने समेट कर रखा. सिंहेश्वर की ओर से बेटिंग करने उतरे दो खिलाड़ी को शून्य रन पर ही आउट कर दिया. जिसके बाद तीसरा और चौथा विकेट 12 रन के स्कोर पर, पांचवां विकेट 25 पर और छठा विकेट 30 पर, सातवां विकेट 31 पर और आठवां विकेट 42 पर गिरा. हालांकि मुकेश के सूझबूझ भरी बेटिंग के बदौलत सिंहेश्वर की टीम दो विकेट से जीत हासिल कर लिया. इसमें महबूब ने तीन रन का योगदान दिया. जबकि सत्यम ने आठ रन, मुकेश ने 11 रन, सलाम ने आठ रन, सत्यम सिंह ने तीन और अमरजीत ने 11 रन का योगदान दिया. इस बीच रोहित, सुनील, ललन ने एक भी रन नहीं बनाए.
वहीं मैच के बाद पुरस्कार वितरण में मैन ऑफ द मैच सिंहेश्वर टीम के बिट्टू गोरिल्ला को दिया गया. जिसने एक ओवर में पांच विकेट हासिल किया, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर जदिया टीम के सोनू निगम को दिया गया. बेस्ट फिल्डर सिंहेश्वर के सलाम विराट को दिया गया. अंपायर की भूमिका में सोनू झा, सरोज आनंद रहे. जबकि स्कोरर का दायित्व दीपक, सत्यम, रौशन ने निभाया. बताया गया कि उक्त टूर्नामेंट के प्रायोजक आर आर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के राजेश कुमार राजू रहे.