सहरसा,सत्तरकटैया/ प्रखंड मुख्यालय स्थित काली मैदान के चबूतरा पर पुरीख पंचायत के 9 वार्ड सदस्यों में से 7 वार्ड सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि गुरुवार के करीब 2 बजे से अपने 4 मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है । जिसमे राजकुमार राम, मुद्दीन मियाँ, सोनी कुमारी, अभिनंदन यादव, रेणु कुमारी, धनिकलाल ,संतोष पंडित ने आमरण अनशन शुरू किया है।
इस दौरान अनशनकारियों ने बताया कि पहला अवैध रूप से पंचायत के उप मुखिया को पदस्थापित रखने एवं दूसरा पंचायत चुनाव के उपरांत कार्यकारिणी एवं पंचायत के स्थायी समिति का गठन तथा बैठक नही करने तीसरा ग्राम पंचायत के विकास की राशि को व्यक्तिगत राशि मानकर मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा मनमानी तरीके से निकासी करने एवं चौथा प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा में व्यापक लूटपाट की जांच को लेकर अनशन शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होगी तबतक हमलोग आमरण अनशन जारी रखेंगे।