• Desh Duniya
  • प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में मधेपुरा समूचे राज्य में प्रथम

    मधेपुरा/ समूचे जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी के निर्देशन में बेहतर पठन पाठन का कार्य हो रहा है।इसी कड़ी में मधेपुरा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग सिस्टम में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम के तहत शत प्रतिशत MIP पूर्ण कर पूरे बिहार में जिला टॉप पर है। यह प्रोग्राम


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ समूचे जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी के निर्देशन में बेहतर पठन पाठन का कार्य हो रहा है।इसी कड़ी में मधेपुरा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग सिस्टम में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम के तहत शत प्रतिशत MIP पूर्ण कर पूरे बिहार में जिला टॉप पर है। यह प्रोग्राम बच्चों को सैद्धांतिक शिक्षण से व्यावहारिक शिक्षण की ओर अग्रसर करता है। जिससे बच्चे अपने ज्ञान का व्यावहारिक दुनिया में उपयोग कर सकते हैं।

    जानकारी देते हुए शिक्षक संजय क्रांति ने बताया कि सतत उनके टीम में शामिल लोगों के द्वारा मेहनत किया गया तब जाकर ये उपलब्धि हासिल हुआ है। उन्होंने अपने सभी BPM,BRP सहित सभी शिक्षकों और कर्मियों को बधाई दिया है।

    खुशी जाहिर करते हुए शिक्षक अमलेश कुमार ने कहा कि ये गौरव का क्षण है कि मधेपुरा समूचे राज्य में प्रथम स्थान पर है और यहां के बच्चे अब प्रोजेक्ट बेस्ड पढ़ाई कर रहे है और ऊंची उड़ान भरने को तैयार हो रहे है।

    इस मौके पर मधेपुरा से भवेश कुमार (BPM), दिलीप कुमार, प्रेमलता, रंजना कुमारी(HM), निखिल कुमार (HM), चंदा कुमारी(HM), चौसा से भालचंद्र मंडल,विजय कुमार, कुमारखंड से संतोष कुमार तथा संजीव कुमार(BPM), नीरज कुमार (BRP) प्रणय प्रशांत, अंशु कुमारी ,पूजा पटेल, इंग्लेश कुमार, मुरलीगंज से सुमित कुमार (BPM ) शिवानी प्रिया, अखिलेश कुमार, पूनम शर्मा,मनोहर कुमार, बिहारीगंज से शिवराज राणा(BRP), निधि सिंह, विनय पांडे, डाo अमलेश कुमार, पुरैनी से श्रीनिवास कुमार, आलमनगर से दीपक कुमार (BPM), राजीव कुमार,सुधीर कुमार, दिलखुश कुमार, नीतू विश्वकर्मा, ग्वालपाड़ा से अजीत कु यादव (BPM) विशाल राज, सपन कुमार , गम्हरिया से सहनवाज अली (BPM), मृत्युंजय कुमार पांडे,अमृता कुमारी, दीपिका कुमार, घैलाढ से मो सद्दाम (BPM), रविंद्र कुमार रौशन, सिंहेश्वर से अविनाश कुमार, विकास कुमार, शंकरपुर से जय कुमार ज्वाला, नंदन कुमार, उदाकिशुनगंज से दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

     

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।