मधेपुरा/ सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग में आर्या पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पर रुपए छिनतई करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा और एक गोली बरामद किया गया। इसकी जानकारी एसपी संदीप सिंह ने मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

विज्ञापन
एसपी ने बताया कि 13 दिसंबर को रात करीब 8.10 बजे सुखासन स्थित आर्या पेट्रोल पंप कर्मी से एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रुपए छिनतई किया गया था। इस मामले में पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी संटुन कुमार के आवेदन पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया था। इस घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्य 16 दिसंबर को शाम में सुखासन-पतरघट रोड में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे थे।
इसी क्रम में एक बाइक सवार तीन युवक पतरघट की ओर से मधेपुरा आ रहा था। पुलिस को देखकर तीनों युवक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। स्थिति संदिग्ध होने पर घेराबंदी कर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान दो युवक भागने में सफल रहा। पकड़ाये युवक की पहचान सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के कपसिया वार्ड 14 निवासी मंटूम यादव के बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने भागे हुए दो युवकों का भी नाम बताया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
तलाशी के क्रम में गिरफ्तार युवक सौरभ कुमार के पास से एक कट्टा और एक गोली बरामद किया गया। छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, दारोगा इंद्रजीत तांती, संतोष कुमार सिंह, रवि रंजन सिंह, सिपुल कुमार, सोमू कुमार आदि शामिल थे।
Comments are closed.