मधेपुरा/ मधेपुरा की बेटी मुंबई में फिल्म प्रमाणन (सेंसर) बोर्ड में सलाहकार के रूप में नियुक्त की गई है। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के पूर्व कुलसचिव सचिंद्र महतो और मधेपुरा नगर परिषद वार्ड संख्या चार की पूर्व पार्षद अहिल्या देवी की दूसरी पुत्री इंदु कुमारी (डॉली) को ये जिम्मेदारी दी गई है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 27 नवंबर 2024 को जारी अधिसूचना संख्या एम 110193/2023 डिओ के माध्यम से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड मुंबई क्षेत्र के सलाहकार पैनल में शामिल किये जाने का अधिसूचना जारी किया गया है।
जानकारी हो कि आई आई एम सी, से वर्ष 2000 में श्रीमती इंदु ने अंग्रेजी माध्यम से मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा किया था। इससे पहले की उनकी सारी शिक्षा दीक्षा मधेपुरा से हुई। इन्होंने ईटीवी में सीनियर प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव और प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में कार्य किया। नॉन-फिक्शन सीरीज से लेकर लाइव टेलीकास्ट और इन्फोटेनमेंट प्रोग्राम तक कई तरह के शो का इन्होंने नेतृत्व किया है। इन्होंने फ्रीलांस क्रिएटिव डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर के रूप में भी काम किया है, प्राइम वीडियो जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म के लिए सबटाइटल ट्रांसक्रिप्शन में योगदान दिया है और ‘जेल’ नामक एक किताब का संपादन भी किया है।
श्रीमती इंदु तुलिका और इंडिया इंटरनेशनल वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट जैसे संगठनों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और साक्षरता अभियानों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी हो चुकी है।
मधेपुरा की बेटी इंदु कुमारी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा सलाहकार के लिए नामित किए जाने से मधेपुरा में हर्ष का माहौल है। लोगों ने खुशी जाहिर किया है कि मधेपुरा की बेटी को मुंबई में भारत सरकार के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में सलाहकार के रूप में नामित किया है।
जानकारी हो कि श्रीमती इंदु के पति अमरनाथ झा फिल्म राइटर है जबकि बड़ी बहन रंजिता कुमारी शिक्षिका है, बहन शैलसा सचिंद्र दिल्ली में +2 शिक्षिका है, जबकि सबसे छोटी बहन जय श्री बिहार न्यायिक सेवा में जज के रूप में कार्यरत है। उनका एक भाई तुरबसु मीडियाकर्मी है जिसकी पत्नी पारुल भी शिक्षिका है।