चौसा की बेटी कहकशां परवीन का बालिका क्रिकेट अंडर 17 में हुआ चयन,जिले का नाम करेगी रौशन
👉समाजसेवी सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि और कड़ी मेहनत का जज्बा है
मधेपुरा प्रतिनिधि
चौसा प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत निवासी मोहम्मद सिराज की पुत्री कहकशां परवीन का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बालिका क्रिकेट अंडर 17 कैंप के लिए चयन किया गया है। चयन की सूचना मिलते हैं गांव में खुशी का माहौल छा गया है।इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है। कहकशां परवीन पिछले कई वर्षों से भागलपुर जिले के नवगछिया क्रिकेट क्लब के सदस्य के रूप में लगातार खेलती रही है।इसके पूर्व उसका चयन बालिका अंडर 15 में भी हुआ था। वह फास्टर बॉलर की भूमिका में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना रही है।
नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने बताया कि खेल विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बिहार बालिका अंडर 17 क्रिकेट सेलेक्शन ट्रायल के बाद कैंप के लिए सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया गया है जिसमें चौसा प्रखंड की कहकशां परवीन का भी चयन किया गया है। मधेपुरा की बेटी क्रिकेट के क्षेत्र में राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएगी।
बालिका अंडर 17 क्रिकेट में कहकशां परवीन का सेलेक्शन होने पर उनके गांव सहित चौसा में खुशी की लहर दौड़ गई है और बधाई देने वाला का पता लग गया है सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी, अध्यक्ष यहिया सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा,कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, वरीय सदस्य डॉ मनोज कुमार मंडल, जवाहर चौधरी, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार चौरसिया,राजकुमार जायसवाल, शेफ़ाली कुमारी,राजद नेता फारुख अली ने बधाई देते हुए कहा कि यह चौसा के लिए बहुत ही गौरव की बात है। हम कहकशां परवीन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
समाजसेवी सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा कि कहकशां अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।उनमें क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि और कड़ी मेहनत का जज्बा है।उन्होंने अन्य लड़कियों को भी कहकशां से प्रेरणा लेने की सलाह दी।उन्होंने उम्मीद जताया है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने प्रखंड,जिले और राज्य का नाम रोशन करेगी।
कहकशां परवीन के पिता मोहम्मद सिराज ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमानत टोला में आठवीं की छात्रा है और बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना रही है परंतु स्थानीय स्तर पर या फिर सरकार की ओर से अब तक किसी भी तरह का कोई सहयोग उसे नहीं मिल पा रहा है जो काफी दुखद है।