खिलाड़ियों के पिटाई मामले में एडीएम ने कहा बच्चे भागने में गिर गए, रैकेट टूट गया , नए रैकेट के लिए राशि उपलब्ध करवा दिया गया
मधेपुरा/ मधेपुरा में खिलाड़ी के साथ मारपीट का मामला गरमाने लगा है। कोसी टाइम्स द्वारा सबसे पहले खबर चलाई जाने के बाद आरोपी एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने खबर का खंडन करने का पत्र डीपीआरओ मधेपुरा को भेजा है।
इस पत्र की एक प्रति उन्होंने कोसी टाइम्स को भी व्हाट्सएप पर भेजा है। जिसमें कहा गया है कि 30 नवंबर 2024 को शाम 7:00 बजे बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में घटित घटना के बाद सोशल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उनके संबंध में दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि संध्या में वे बैडमिंटन हॉल में गए थे जहां कुछ बच्चे मोबाइल देख रहे थे और कुछ बच्चे बैडमिंटन खेल रहे थे। उनसे निबंधन तथा मासिक शुल्क अदायगी के संबंध में पूछताछ की गई तो उनमें से कुछ बच्चों ने जवाब नहीं दिया और मोबाइल फोन देखने में व्यस्त रहे। कुछ बच्चे ने उल्टी सीधी प्रतिक्रिया भी दी, यह बूढ़े लोग हम लोगों का खेल खराब करने आ गए।
बताए चुकी वे ऑफिशियल ड्रेस में नहीं थे इसीलिए शायद बच्चे उन्हें पहचान नहीं पाए और निरंतर आपत्तिजनक बयान देते रहे। इसी क्रम में थोड़ी कराई से पूछताछ की गई तो बच्चे भागने लगे। पूछताछ के क्रम में निबंधन रहित बच्चे को खेल पूरी हो जाने तक तत्काल बैडमिंटन हॉल से बाहर जाने एवं अगले दिन निबंधन कराने की सलाह दी गई।
बताया भागने के क्रम में कुछ बच्चे गिर गए, कुछ आपस में उलझ गए। जिससे एक बच्चे का बैडमिंटन टूट गया और वह चिल्ला चिल्ला कर रोने लगा। तत्क्षण अगले दिन नया बैडमिंटन रैकेट खरीदने के लिए उसे बच्चों को राशि उपलब्ध कर दी गई। उन्होंने लिखा है कि अब चुकी घटना का पटाक्षेप हो गया, आरोप लगाने वाले तथा वीडियो फुटेज में बयान देने वाले बच्चों ने अपना लिखित बयान भी दे दिया जिसे इस पत्र के साथ संलग्न किया गया है।
एडीएम ने डीपीआरओ से अनुरोध किया है कि इस मामले को यहीं समाप्त किया जाए तथा मीडिया समूह से अनावश्यक दुष्प्रचार नहीं करने हेतु अनुरोध किया जाए उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पक्ष लिए बिना ही मीडिया कर्मियों ने एक तरफ खबर चलाया है। कोसी टाइम्स इस पत्र को अपने इस खबर के साथ अपने पाठकों के बीच प्रस्तुत कर रहा है। हालांकि अब तक जिला प्रशासन के मीडिया ग्रुप में डीपीआरओ द्वारा इस खबर से संबंधित कोई भी सूचना नहीं दी गई है। आज दोपहर सोमवारी बैठक खत्म होने के बाद इस संबंध में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मामले की जांच का जिम्मा जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया है। उनके रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम साहब के पत्र के साथ पीड़ित खिलाड़ी राज कुमार का भी एक पांच पंक्ति का पत्र संलग्न किया गया है जिसमें लिखा गया है कि बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में रात को जो भी घटना घटी है उसे आपस में बात करके सुलझा लिया गया है और मैंने जो भी वीडियो में बयान दिया है उस वीडियो का खंडन करता हूं।
अब एडीएम साहब के इस पत्र से कई सवाल खड़े होते हैं। जिस पर हम चर्चा अपनी खबरों में आगे करेंगे।