बबलू कुमार/मधेपुरा/ शुक्रवार को स्थानीय शिव नंदन प्रसाद मंडल इंटरस्तरीय विद्यालय में 52 वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे समूचे जिले से दर्जनों सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. विज्ञानं प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट लाये थे जिसे देखकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये दर्शक अचंभित हो गये. बच्चों के द्वारा एक से बढाकर एक नए नए तकनीकों का उपयोग कर प्रोजेक्ट बनाया गया था. इस प्रदर्शनी में अल्स्टॉम द्वारा स्थापित किये गये स्टीम लैब के बच्चों का प्रदर्शनी ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.

विज्ञापन
इस प्रदर्शनी में कुल आठ उपविषय पर करीब सौ बच्चों के द्वारा विभिन प्रोजेक्ट बनाये गये थे जिसमे कुल चौबीस चयनित बच्चों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिया गया. जानकारी देते हुए प्रक्षेत्रीय समन्वयक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस बाल विज्ञानं प्रदर्शनी में जिले भर से विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चों के द्वारा भाग लिया गया. इसमें चौबीस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विभिन्न आठ विधा में जो भी बच्चे प्रथम और द्वितीय आये है उसका नाम अब पटना भेजा जायेगा फिर उनके प्रोजेक्ट का प्रदर्शन पटना में किया जायेगा जहाँ राज्यभर से बच्चे शामिल होंगे.
स्टीम लैब के बच्चो का रहा दबदबा : 52वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी में अल्स्टॉम द्वारा स्थापित स्टीम लैब के बच्चे ने बेहतर प्रदर्शन किया है.कुल चौबीस पुरस्कार में तेरह पुरस्कार स्टीम लैब के बच्चों ने अपने नाम कर लिया है. जानकारी हो कि अल्स्टॉम द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुनियाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला, उत्क्रमित हाई स्कूल भगवानपुर ,साहुगढ़ में एक एक स्टीम लैब की स्थापना की गयी है जहाँ बच्चे रोबोटिक्स सहित नए नए तकनीक को सीखते है.
Comments are closed.