मधेपुरा/ संविधान दिवस के अवसर पर आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में बच्चों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया. बच्चों को मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने बताया कि हमें अपने संविधान के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए तथा संविधान के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए. हम सभी को भारत का संविधान को ही सबसे पहले और महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए यह हम सब का दायित्व है कि हम सब भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखें.

विज्ञापन
इस अवसर पर बच्चों को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई . अंत में आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के बच्चों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया .
Comments are closed.