मधेपुरा/ शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान आमलोगों के साथ साथ पत्रकारों से भी बदसलूकी की गई। खबर संकलन कर रहे पत्रकार के मोबाइल छीन लिए गए। इस घटना से मधेपुरा के पत्रकारों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश है।


विज्ञापन
ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसियन के जिला अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि पत्रकारों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी जाएगी और करवाई की मांग करूंगा।
श्री सिंह ने कहा देश के चौथे स्तंभ को अगर कोई अधिकारी दबाना चाहे तो ये नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य पत्रकारों द्वारा एसडीओ को बताया भी गया कि ये पत्रकार है फिर भी बदसलूकी की गई। मुरारी सिंह ने कार्रवाई का मांग किया है।
Comments are closed.