• Desh Duniya
  • मिसाल : लगातार आठवें साल दिवाली के दिन पवन हंस आई क्लिनिक में 30 मरीजों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन, फिर से देख सकेंगे रंगीन दुनिया

    मधेपुरा/ लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से नई दृष्टि नई सृष्टि कार्यक्रम के तहत 30 गरीब मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का  सफल ऑपरेशन किया गया।दीपावली के पर्व के दिन गुरुवार को शहर के पवन हंस आई क्लिनिक एसपी संदीप सिंह द्वारा मरीजों की पट्टी हटाते हुए उन्हें चश्मा प्रदान किया गया. नई दृष्टि पाकर सभी


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से नई दृष्टि नई सृष्टि कार्यक्रम के तहत 30 गरीब मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का  सफल ऑपरेशन किया गया।दीपावली के पर्व के दिन गुरुवार को शहर के पवन हंस आई क्लिनिक एसपी संदीप सिंह द्वारा मरीजों की पट्टी हटाते हुए उन्हें चश्मा प्रदान किया गया. नई दृष्टि पाकर सभी काफी उत्साहित थे.

    एसपी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा दीपावली प्रकाश का पर्व है दूसरे के जीवन में रोशनी फैला कर इस पर्व को मनाने की लायंस क्लब मधेपुरा की महान परंपरा को वह सलाम करते हैं. नई दृष्टि- नई सृष्टि कार्यक्रम का आयोजन कर लायन्स क्लब ने सराहनीय कार्य किया है. सदर एसडीएम संतोष कुमार ने लायंस क्लब के आयोजन की सराहना करते हुए कहा दीपावली का उत्सव सही मायने में इसी अंदाज में मनाना चाहिए.

    मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा पीड़ित मानवता की सेवा का लक्ष्य लेकर लायंस क्लब कार्य करता है. रीजनल चेयरपर्सन डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है , इस टारगेट को हम लोग और बढ़ाने की कोशिश करेंगे। जोनल चेयरपर्सन लायन चंद्रशेखर जी ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम लायंस क्लब की परंपरा बन गई है। हम डॉक्टरों की टीम को सलाम करते हैं।

    लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा लगातार 8 वर्ष से यह कार्यक्रम जारी है. सभी के सहयोग से कार्य हो रहा है. पूर्व अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू ने कहा लम्बे समय से हम सभी मिलकर समाज में गरीब लोगों के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते हैं जरूरतमंदों के लिए हमेशा ही आगे खड़े रहते हैं और हमेशा ही रहेंगे.   डॉ.जाहिद अख्तर एवं पवन हंस आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ.संजय कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष दिपावली के अवसर पर आयोजित की जाती है.सचिव डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि डॉ. एस एन यादव  हर साल  अपनी पत्नी की स्मृति में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में यथासंभव आर्थिक सहयोग करते आ रहे । इस अवसर पर  मरीजों के बीच मिठाईयां बाँटी गई तथा उन्हें वापस जाने के लिए किराया भी प्रदान किया गया.

    इस मौके पर रीजनल चेयरपर्सन डॉक्टर दिलीप सिंह,जोनल प्रेसिडेंट चंद्रशेखर, पूर्व प्रेजिडेंट डॉ आर पप्पू,  उपाध्यक्ष इंद्रनिल घोष, विकास सर्राफ कोषाध्यक्ष आंनद प्रानसुखका डॉ आभास आनंद झा सुधीर भगत चंदन कुमार, राजेश कुमार राजू, ओपी श्रीवास्तव, अर्पणा कुमारी , राजीव सर्राफ,  लाइन प्रमोद अग्रवाल, लायन बबलू सिंह, लायन डॉक्टर गोपाल कुमार, लायन डॉक्टर विवेक कुमार, लायन डॉक्टर प्रवीण कुमार, लायन डॉक्टर आलोक मंडल, लायन सुमन पोद्दार, लायन सुधाकर पांडेय,लाय न प्रशांत कुमार ,लायन राजीव रंजन, लायन शंभू शाह ,लायन डॉक्टर राजकिशोर सिंह, लायन उर्मिला अग्रवाल, लायन संजय जयसवाल लायंस क्लब सिंघेश्वर के प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एस  के सुधाकर ,सचिव संजीव भगत, मुरलीगंज के प्रेसिडेंट लायन डॉ मानव सिंह मुरलीगंज के पूर्व प्रेजिडेंट डॉक्टर रुपेश कुमार की उपस्थिति रही. लायन मनोज राय के द्वारा सभी मोतियाबिंद रोगियों को फल दिया गया. इस ओपरेशन में पवनहंस क्लिनिक के स्टाफ चंदन कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, मंतोष कुमार, सनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।