मधेपुरा/ गांधी जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब सिंघेश्वर के द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप अशोक वाटिका सिंघेश्वर में लगाया गया जिसमें 11 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेशन क्लब के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर लायंस क्लब मधेपुरा के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ एस एन यादव, पूर्व अध्यक्ष डॉ आर पप्पू , वर्तमान सचिव लायंस क्लब मधेपुरा डॉ संजय, लायन डॉक्टर गोपाल, लायन राजेश कुमार राजू तथा लायंस क्लब सिंघेश्वर के अध्यक्ष डॉ एस के सुधाकर, सचिन जी, संजीव भगत, क्लब डायरेक्टर अरविंद प्राणसुखका, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर निखिल, प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे.
इस अवसर पर क्लब मधेपुरा जयपुरके निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा रक्तदान महादान है हम सबको इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. हम रक्तदान कर कई जिंदगियां बचा सकते हैं .लायंस क्लब सिंघेश्वर के अध्यक्ष डॉ एस के सुधाकर ने कहा रक्तदान महादान है रक्तदान करने पर हमें असीम सुख की प्राप्ति होती है. वही सचिव संजीव भगत ने कहा समाज कि हर एक वर्ग को रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए.