अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/ पुरैनी प्रखंड के सपरदह पंचायत के प्रशांत नगर स्थित कमला राणा साइंस कॉलेज में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य अनुप्रिया राज, संस्थापक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में भव्य शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक प्रशांत कुमार ने कहा कि जो शिष्य अपने शिक्षकों का हृदय से आदर करते हैं उनके बताएं मार्गों पर चलते हैं वह निश्चित ही बेहतर मार्ग प्रशस्त कर लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रोफेसर फराहीम आलम, प्रोफेसर रूपा कुमारी, प्रो0 नवीन मेहता, प्रो0 विकास कुमार, प्रोफेसर वसीम अख्तर, विकास यादव, प्रवीण कुमार, सोनू कुमार, ऋषभ कुमार, इसराइल आलम सहित अन्य मौजूद रहे।