मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा वार्ड नंबर 14 में कुमारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर पांच पुरिया स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष गोपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केवटगामा वार्ड नंबर 14 निवासी बैजू कुमार चोरी छिपे स्मैक बेचने का काम करते हैं। कुमारखंड थाना के एसआई दीनानाथ सिंह पुलिस फोर्स के साथ बैजू कुमार के घर छापामारी किया तो छापामारी के दौरान पांच पुरिया स्मैक के साथ बैजू कुमार को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रविवार को जेल भेज दिया।