मधेपुरा/ जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बेहतर सुविधा बहाली के लिए राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को एक मांग पत्र सौंपा है। कुमारी विनीता ने मांगपत्र में अल्ट्रासाउंड, न्यूरो सर्जन और सभी प्रकार के जांच सुविधा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
कुमारी विनीता भारती ने इस संबंध में कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का निर्माण 800 करोड़ की राशि से इसलिए करवाया गया था कि कोशी के पिछड़े इलाके व यहाँ के गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाए मगर यह कई वर्षो बीत जाने के बाबजूद आजतक रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है। उन्होंने कहा अगर अविलंब यहां स्वास्थ्य सुविधा बेहतर नही हुआ तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।