9वीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप 2024 का पोस्टर एवं ट्रॉफी का हुआ अनावरण, चैंपियन को मिलेंगे 30000 का नकद पुरस्कार
मधेपुरा/ वर्ष 2014 से राज मैनेजमेंट द्वारा प्रतिवर्ष स्पेलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । जिसका स्कूली छात्र- छात्राओं को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि हर वर्ष इसमें प्रतिभागियों की संख्या में इजाफा हो रहा है और उत्साहपूर्वक छात्र – छात्राएं भाग लेते है ।रविवार को टी पी कॉलेज मधेपुरा में 9वीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप 2024 का पोस्टर, प्रॉस्पेक्टस पंजीकरण फार्म जारी एवं ट्रॉफी अनावरण किया गया ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि टी पी कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं आयोजन अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) कैलाश प्रसाद यादव, समाजसेवी डॉ० भूपेंद्र मधेपुरी एवं टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० सुधांशु शेखर थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रतियोगिता से छात्रों में शब्द संग्रह बढ़ेगी एवं शब्दो को शुद्ध – शुद्ध लिखने तथा बोलने की भी क्षमता बढ़ेगी, क्योंकि इस प्रतियोगिता में हजारों बच्चे भाग लेते है, जिससे उनमें प्रतिभागिता की भावना बढ़ती है।
आयोजन सचिव श्री सावंत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता वर्ग एक से दस के छात्र -छात्राओं के लिए कुल दस कोटियों में होगी । प्रतियोगिता के सभी दस कोटियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 1000, 750 एवं 500 रुपए पुरस्कार राशि एवं प्रतियोगिता के ऑल ओवर चैंपियन को 7500/- रु० सहित ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान की जाएगी एवं हर कोटि में टॉप 15 छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण दिया जाएगा।
प्रतियोगिता समन्वयक सोनी राज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता दो केंद्रों टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा एवं बी० एल० हाई स्कूल, मुरलीगंज में होगी । प्रारंभिक परीक्षा 01 सितंबर 2024 (रविवार) को निर्धारित दोनो केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से 11:30 बजे तक होगी जबकि प्रारंभिक परीक्षा में चयनित छात्रों की मुख्य परीक्षा 15 सितंबर 2024 (रविवार) को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01:30 तक टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा में होगी । प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है।
प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंको की लिखित एवं मुख्य परीक्षा में 30 अंको की लिखित एवं 10 अंको की मौखिक परीक्षा होगी । परीक्षा में छात्रों के सभी किताबो से ही अंग्रेजी के शब्द पूछे जायेंगे ।
छात्र – छात्राएं भाग लेने हेतु फॉर्म अपने विद्यालय या राज मैनेजमेंट के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है । फॉर्म वितरण एवं जमा लेने की जिम्मेदारी विजय कुमार एवं रवि कुमार को सौंपी गई है।