मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च
शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मनाने का किया अपील
राजीव कुमार
कोसी टाइम्स@ गम्हरिया,मधेपुरा
मोहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर गम्हरिया पुलिस के द्वारा रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता की अगुवाई में निकाला गया। जिसमें अंचलाधिकारी स्नेहा सागर की भी मौजूदगी रही।फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन के द्वारा लोगों से भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई।
थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने फ्लैग मार्च के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो पर रुक रुक कर आम लोगों से मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया और पर्व में सहयोग करने की बात कही गई। उन्होंने कहा पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी मोहर्रम के दिन कोई भी व्यक्ति अवैध अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं करेंगे ,सड़कों पर डीजे नहीं बजाया जाएगा ,मोटरसाइकिल से बेवजह सड़कों पर स्टंड नहीं किया जाएगा ।उन्होंने गम्हरिया थाना का सरकारी मोबाइल नंबर 94318 22768 जारी करते हुए कहा कि बेहिचक आपलोग अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति और असामाजिक तत्वों पर नजर पड़े और वह अफवाह फैलाने की कोशिश करें तो अभिलंब इस नंबर पर हमें फोन करें पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा मोहर्रम आपसी प्रेम प्यार और आपसी समर्पण का पर्व है। बताया गया कि फ्लैग मार्च थाना से निकलकर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, गम्हरिया बस स्टैंड चौक,भागवत चौक होते हुए तरावे चौक फुलकाहा चौक होते घैलाढ़ थाना सीमा के जीवछपुर चौक तक गया। वापसी में जगबनी से बस स्टैंड होते हुए, भेलवा, बभनी बाजार से पिपरा थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित दाहा गांव तक गया एवं वापसी में घोरमाहा ,सगहा होते हुए औराही एकपरहा होते मानपुर चौक तक गया।
फ्लैग मार्च में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता एसआई कन्हैया कुमार, एसआई कमलेश प्रसाद, एएस आई मनजीत कुमार सिंह सहित सभी हल्का के चौकीदार एवं पुलिस बल के जवानो को शामिल किया गया था।