मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
👉प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी ने कहा डीजे बजाने और अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर पूर्णतः रहेगा प्रतिबंध
राजीव कुमार
कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा
मुहर्रम पर्व को लेकर गम्हरिया थाना परिसर में आज गुरुवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी एवं अंचलाधिकारी स्नेहा सागर की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की गयी ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह से तैयार है। किसी भी परिस्थिति में डीजे बजाने और अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करेंगे। अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह से बचें और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाए।
थानाध्यक्ष ने कहा कि नियम में सभी बंधे हुए हैं। कानून को मद्देनजर रखते हुए पर्व सौहार्द तरीके से आपसी भाई चारे के साथ मनाए। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले का खैर नहीं। डीजे बजाने और जुलुस में मोटरसाइकिल चार पहिया वाहन पर प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य है।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ मधेपुरा के जिला अध्यक्ष शशि कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता बिजली धीरज कुमार, पंचायत समिति सदस्य शिव गोविंद यादव, उप मुखिया राजेश कुमार दास,पूर्व मुखिया प्रतिनिध संतोष कुमार यादव, उमेश यादव, मो अफरोज, मो जावेद, जाप नेता कुंदन कुमार यादव ,उप प्रमुख प्रतिनिधि कैलाश यादव, सरफराज, मो हनीफ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण व समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।