• Desh Duniya
  • बाबा नगरी सिंहेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए श्रावणी मेला में रहेगी विशेष व्यवस्था

    सिंहेश्वर,मधेपुरा/ आज सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय सभा भवन में न्यास समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमे मुख्य रूप से आगामी श्रावणी मेला के तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम सह न्यास समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी का निर्देश दिया गया।


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सिंहेश्वर,मधेपुरा/ आज सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय सभा भवन में न्यास समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमे मुख्य रूप से आगामी श्रावणी मेला के तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम सह न्यास समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी का निर्देश दिया गया।

    सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति कार्यालय में मंगलवार को डीएम सह अध्यक्ष विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता न्यास समिति की बैठक आहूत की गई।  बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियां एवं श्रद्धालुओं के लिए पानी , शौचालय, पंडाल, रहने के लिए धर्मशाला सहित अन्य सुख सुविधाओं की समीक्षा की गई। इसमें डीएम ने संबंधित विभागों को समय पूर्व सारी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

    डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष व्यपाक पैमाने सावन में श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्था की गई थी। इस वर्ष भी न्यास समिति की प्रयास रहेगी कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार को समस्या ना हो। डीएम ने कहा बैठक में दूसरा बिंदु बाबा मंदिर के विकासात्मक कार्यों का था। मंदिर परिसर में स्थायी शेड और पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। बाबा मंदिर के उत्तर बह रही बरसाती नदी में पुल से लेकर पार्किंग स्थल तक प्रोटेक्शन वाल (सुरक्षा दीवार) निर्माण कराया जाएगा। मंदिर में प्रवेश एवं निकास गेट पर स्टील का ग्रिल एवं स्टील पाइप का रेलिंग लगना है।

    डीएम ने कहा कि मंदिर परिसर में पार्क और शिवगंगा का जीर्णोद्धार होगा। बाबा नगरी कल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने सिंहेश्वर के विकास को ले बिंदुवार डिटेल मांगा है। इस पर पूरी डिटेल बना कर विभाग को भेजा जाएगा। सिंहेश्वर के चौहमुंखी विकास के लिए न्यास समिति संकल्पित है।

    इसके अलावे बैठक में डीएम ने बैठक में कहा की बाबा नगरी में प्रवेश करने पर लोगों अद्भुत एहसास हो इसके लिए गम्हरिया सिंहेश्वरना, पीपरा-सिंहेश्वर एवं मधेपुरा-सिंहेश्वर मार्ग में बाबा सिंहेश्वरनाथ महादेव का भव्य गेट बनाया जाएगा। इससे पहले 16 सितंबर 23, 04 दिसंबर 23 और 10 जून 24 की बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई

    भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होगा बैरीकेडिंग : बैठक के दौरान सावन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए  बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। श्रद्धालुओं का दक्षिण गेट से निकासी होगा। बाबा मंदिर के शिखर पर बड़ा झंडा लगवाने का निर्देश दिया गया। मंदिर प्रांगण एवं परिसर में पंडाल, पंडाल में प्रकाश की व्यवस्था एवं पंखा लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सवैला मध्य विद्यालय के समीप, नारियल विकास बोर्ड के पास, शर्मा चैक एवं दुर्गा चौक के पास श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु पंडाल निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया। वहीं कहा मंदिर परिसर में भोजन करवाना वर्जित रहेगा।

    बरसाती पुल से लेकर मंदिर गेट तक लगे दुकान को हटवाने का निर्देश दिया गया

    बाबा मंदिर गर्भगृह में लगेगा एसी : वहीं बाबा मंदिर गर्भगृह में नये सिरे से एसी एवं पंखा लगवाने का कार्य होगा। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को जाएगी। मंदिर के आस-पास सभी तरह के अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाने हेतु अंचलाधिकारी, सिंहेश्वर एवं थानाध्यक्ष, सिंहेश्वर को निर्देश दिया गया।।सुरक्षा बल ठहराव के लिए कला भवन, सिंहेश्वर का चयन किया गया।

    स्वास्थ्य शिविर पुराना नियंत्रण कक्ष के पास बनेगा। मंदिर परिसर स्थित नये नियंत्रण कक्ष के उपर कार्यालय भवन निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया गया। श्रद्धालुओं को दक्षिण गेट से निकासी करवाने का निर्देश दिया गया। बाबा मंदिर के शिखर पर बड़ा झंडा लगवाने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में मुख्य रूप से सदर एसडीम सह सचिव संतोष कुमार, एडीएम सह प्रबंधक संतोष कुमार, सदस्य मदन मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, स्मिता सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व), मधेपुरा, वरीय उप समाहर्ता, मधेपुरा -सह- प्रबंधक, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा -सह- सचिव, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिंहेश्वर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यक्रम पदाधिकारी, बीडीओ आसुतोष कुमार न्यास समिति, सियाराम यादव, संजीव कुमार सहित न्यास समिति के अन्य  पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।