मधेपुरा/ शुक्रवार को मधेपुरा वुशु संघ कार्यालय में बीते 18 से 20 जून 2024 को सिवान में आयोजित 14वीं बिहार स्टेट सव जूनियर/सीनियर (बालक एवं बालिका) चैंपियनशिप 2024 प्रीतियोगिता में मधेपुरा से विभिन्न आयु वर्ग के 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें दो प्रतिभागियों ने मैडल प्राप्त किया। इसमें सव जूनियर 20 kg में मयंक राज रजत पदक प्राप्त किया जबकि जूनियर 48 kg में ब्रजनंदन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। दोनों मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को वुशु संघ के संरक्षक पंकज कुमार यादव, अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, सचिव विवेक कुमार ने मैडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर वुशु संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता राहुल यादव ने कहा कि वुशू का ये पदक मधेपुरा के बच्चों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम करेगा उन्होंने कहा कि अब खेल के माध्यम से बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं हाल ही में राज्य सरकार द्वारा वुशु के 22 खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं में नौकरी प्रदान किया है। इस अवसर पर वुशू संघ सचिव विवेक कुमार एवं संरक्षक पंकज यादव ने कहा कि अब खेल बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य दोनों के लिए जरूरी हो चुका है। उन्होंने कहा कि बसु स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक खेल है।
इस अवसर पर वुशू के कोषाध्यक्ष सुधांशु कुमार, आयुष रॉय, तुरबसु, सौरव आदि ने पदक जितने पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।