जिला परिषद ने एलएनबीजे भ्रमरपुर की प्रथम श्रेणी से इंटर पास छात्रा को किया पुरस्कृत
जिप निधि से निर्मित शौचालय का हुआ शुभारंभ
कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@नारायणपुर,भागलपुर
एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 मे चालीस)l प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कला संकाय से 22 (बाईस) एवं विज्ञान संकाय से 18 (अठारह) छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य धनंजय कुमार भारती तथा मंच संचालन प्रदीप कुमार झा “मुन्ना बाबू”के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा एवं समाजसेवी ललन कुमार मिश्र थे।नगरपारा पूरब के प्रसून कुमार मिश्र, दिनेश चन्द्र झा एवं पंचायत समिति के सदस्य बम शंकर साह के साथ -साथ पूर्व प्राचार्य अनिल कुमार झा, उज्जवल कुमार मिश्र, अवकाश प्राप्त शिक्षक रेवती रमण झा एवं सुनील कुमार झा, गोपाल मिश्र, सुमीत कुमार झा, किरण देवी, रोहित कुमार, निशांत शांडिल्य, रोहिणी देवी, नटवर साह आदि थे।
विज्ञान संकाय की टाॅपर छात्रा खुशी कुमारी, कला संकाय की टाॅपर खुशी कुमारी सहित चालीस छात्राएं थी जिसे पुरस्कार दिया गया। जिप सदस्य निधि से बने षष्ठम वित्त योजना से छात्र, छात्रा के निर्मित शौचालय का शुभारम्भ जिप सदस्य उषा मिश्रा ने फीता काटकर किया।