घटिया सामग्री से भवन निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध
👉निर्माण हो रहे भवन का बीईओ और कनीय अभियंता ने स्थल पहुंच कर लिया जायजा 👉निर्माण कार्य संतोषजन नहीं पाया गया, बेहतर सामग्री से कार्य करने का निर्देश दिया
मो ० मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड के ईसराइन कला पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हिंदी जोराबरगंज परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा प्रा ० राशि 14 लाख की राशि से भवन निर्माण कार्य गया जाएगा हैं। शनिवार को संवेदक शंकर इंटरप्राइजेज द्वारा घटिया सामग्री से निर्माण हो रहे भवन निर्माण कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध कर कार्य को बंद करा दिया।

विज्ञापन
सूचना मिलते ही कनीय अभियंता श्रवन कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह शनिवार को विद्यालय परिसर पहुंचकर घटिया सामग्री से निर्माण हो रहे भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया।
भवन निर्माण कार्य का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीण लिप्टन कुमार, रोहित मंडल, दिनेश मंडल, सुधीर यादव, राजेश मंडल अन्य लोगों ने बताया लोकल बालू ,घटिया गिट्टी,घटिया सीमेंट , दो नंबर ईट से भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विरोध करने पर कार्य कर रहे मजदूर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।
कनीय अभियंता श्रवन कुमार ने बताया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की घटिया सामग्री से भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया हैं। घटिया बालू अन्य सामग्री हटकर कर संवेदक को मानक के अरूप बेहतर क्वाइलिटी के सामग्री से भवन निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया है। बेहतर सामग्री से भवन निर्माण कार्य नहीं करने पर विधि संगत कार्यवाई की जाएगी।
Comments are closed.