अफजल राज@ पुरैनी,मधेपुरा
थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के दुर्गापुर गोठ बस्ती वार्ड नंबर 6 में रविवार को डायन होने का आरोप लगाकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाबत मृतिका मनीषा देवी (21वर्ष) के पति स्वर्गीय कार्तिक शर्मा का पुत्र फंटूश कुमार ने बताया कि मेरे बड़े भाई अनिल शर्मा का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार पिछले छः- सात महीने से बीमार चल रहा था। सत्यम के बीमार होने के कारण मेरा भाई अनिल शर्मा के साथ साथ अन्य दो भाई शंभू शर्मा व बाबूलाल शर्मा के द्वारा बार-बार मेरी पत्नी मनीषा देवी पर यह आरोप लगाया जा रहा था कि तुम डायन हो और तुमने हीं मेरे बेटे को बीमार कर दिया है। इसको लेकर कई बार उनलोगों ने पूर्व में हमलोगों से आए दिन लड़ाई झगड़ा भी करता रहता था। रविवार की सुबह मेरे भाई अनिल शर्मा का बीमार पुत्र सत्यम कुमार की मौत उनके मौसी के घर आलमनगर थानाक्षेत्र के रतवारा में इलाज के दौरान हो गई। जिसकी सूचना फोन से मेरे भाइयों के मिलने के बाद मेरे तीनों भाई मुझे तथा मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। गांव वालों ने किसी तरह बीच बचाव कर हम दोनों को बचाया। झगड़ा के कुछ देर के बाद मैं शौच करने घर से बाहर गया। वहां से आने के बाद देखा कि घर में हीं मेरी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। शोर मचाने पर ग्रामीण सहित मुखिया दिनेश शर्मा व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भाई घर से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,एएसआई राकेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए। इधर मृतका के मायके वालों को जानकारी मिलने के बाद वे सभी भी दुर्गापुर पहुंचे। बेटी की लाश को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे।
मृतिका की मां रोते हुए बार-बार कह रही थी “हो बाबू हमार बेटी का मारिए देलके हो”। मृतका के मायके से आए अन्य परिजन आक्रोश में आकर वहां हो- हल्ला करने लगे। इसके बाद किसी तरह समझा बुझाकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मामले को शांत कराया और शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
घटना के बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हीं मैंने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।