मधेपुरा/ जिला मुख्यालय के गोशाला परिसर स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर में भूपेंद्र विचार मंच की बैठक विचार मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल की अध्यक्षता में की गई।विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने कहा कि बैठक में सर्वप्रथम एक फरवरी को सिंहेश्वर प्रखंड के कतराहा में आयोजित भूपेंद्र जयंती समारोह के भव्य आयोजन हेतु स्वागत अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब का आभार व्यक्त किया गया।वहीं उनके प्रस्ताव पर घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत चिकनटवा पंचायत में पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि विचार मंच लगातार ऐसे आयोजनों को सक्रिय है।विचार मंच के अध्यक्ष प्रो के के मंडल ने कहा कि विचार मंच भूपेंद्र बाबू के विचारों और संकल्प को जन जन तक पहुंचाने को लगातार प्रयासरत है।आज के बदलते दौर में भूपेंद्र बाबू के समाजवाद पर मंथन समय की मांग है।इस अवसर पर विचार मंच के उपाध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद यादव,प्रो शचींद्र,कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार,संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर,कार्यकारिणी सदस्य विनिता भारती आदि उपस्थित रहे।