चौसा, मधेपुरा/ चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पूर्वी पंचायत के भिट्ठा टोला वार्ड नंबर 14 में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी .इस दौरान आधा दर्जन घर जलकर स्वाहा हो गया । आग की लपेटे इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में ग्रामीणों ने दमकल की टीम को सूचना देकर बुलाया फिर दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा सका ।

विज्ञापन
इस अगलगी की घटना में विष्णुदेव यादव, नवीन यादव ,शकील यादव ,सिंटू यादव, विजय यादव और परमानंद मंडल का घर आग की लपेट में आने से घर में रखा खाने पीने की अनाज, कपड़ा ,चौकी, बिस्तर एवं विष्णु देव यादव के मक्का को बेचने पर दिए गए नगदी राशि करीब 70000 सहित जेवरात जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि चूल्हे की चिंगारी से आग लगी है .
उधर मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल मंडल ने बताया कि आग की घटना के बाद वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात किए छः परिवारों के घर व आशियाना उजर जाने से भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के संदर्भ में सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि 6 घर जलने की सूचना मिली है तत्काल अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री दिया जाएगा।
Comments are closed.