• Others
  • पूर्व सांसद की मनाई गई तृतीय पुण्यतिथि, पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद 

    बबलू कुमार,कोसी टाइम्स@मधेपुरा बी एन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति, प्रख्यात साहित्यकार, प्रखर सांसद, विधायक डॉ रमेंद्र कुमार यादव रवि की तृतीय पुण्यतिथि उनके मधेपुरा स्थित निवास चतरा कोठी में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस मौके पर उनके पुत्र


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलू कुमार,कोसी टाइम्स@मधेपुरा

    बी एन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति, प्रख्यात साहित्यकार, प्रखर सांसद, विधायक डॉ रमेंद्र कुमार यादव रवि की तृतीय पुण्यतिथि उनके मधेपुरा स्थित निवास चतरा कोठी में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

    इस मौके पर उनके पुत्र एवं मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार डॉ कुमार चंद्रदीप ने कहा कि मेरे पिता मेरे आदर्श हैं। उनके सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षनिक विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए आगे ले जाने की जिम्मेदारी का ईमानदारी से  पालन करूंगा।

    इस अवसर पर जिला राजद अध्यक्ष जयकांत यादव, राजद प्रदेश महासचिव शिक्षक प्रकोष्ठ भोला प्रसाद यादव,राजद प्रदेश महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव, राजद प्रदेश महासचिव शिक्षक प्रकोष्ठ प्रो तेज नारायण यादव,जिला राजद प्रवक्ता प्रो देव प्रकाश यादव, अरविंद यादव, भारत यादव, मुकुल कुमार यादव, अमरेश कुमार यादव, अनवारुल हक, प्रो अजय कुमार यादव, हरि साह, गोपाल यादव, भारत भूषण, मनोज यादव, डॉ मो वसीमुदीन नन्हे, डॉ जिशान अख्तर, डॉ ऐजाज अख्तर बबलू, विनोद कुमार यादव, डॉ संजय सत्यार्थी, शंभू नारायण यादव , बलराम साह, विश्वनाथ यादव, मो अलाउद्दीन, डॉ रविशंकर, संतोष झा, ललित सिंह, नित्यानंद यादव, अमरेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, डॉ रागिनी दीप, अशोक कुमार, बालिका देवी, सुजीत कुमार, राजदीप, विनोद यादव,  सोनू यादव, मो सलाउद्दीन,निशांत यादव सहित अन्य मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।