• Desh Duniya
  • मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिला प्रशासन की देखरेख में प्रखंड के सबसे कम वोटिंग वाले बूथ संख्या 231 मध्य विद्यालय इसराईन कला परिसर में रविवार को स्वीप सह घर-घर जागरूक अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीसीएलआर सह एआरओ सिंहेश्वर विधानसभा सुजीत कुमार के द्वारा किया गया। प्रखंड


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिला प्रशासन की देखरेख में प्रखंड के सबसे कम वोटिंग वाले बूथ संख्या 231 मध्य विद्यालय इसराईन कला परिसर में रविवार को स्वीप सह घर-घर जागरूक अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीसीएलआर सह एआरओ सिंहेश्वर विधानसभा सुजीत कुमार के द्वारा किया गया।

    प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीसीएलआर सुजीत कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन मधेपुरा के द्वारा इस बार की लोकसभा चुनाव में जिले के 12 चिन्हित किए गए सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्र पर विशेष रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान घर-घर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य काफी कम वोटिंग वाले इन बूथ पर वोटिंग का प्रतिशत को बढ़ाना है। जिसमें आम मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है।

    उन्होंने उपस्थित चुनाव की सारथी विभिन्न विभाग की कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, पीडीएस दुकानदार, पीआरएस, विभिन्न विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी तथा आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस मतदान केंद्र के साथ-साथ अन्य मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने वाले मतदाताओं को घर-घर जाकर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन का आमंत्रण पत्र देने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें।

    उन्होंने आम मतदाताओं से कहा कि इस बार के चुनाव में मधेपुरा जिला में 75 प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने में अपनी सहभागिता अवश्य प्रदान करेंगे।

    मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने कहा कि 5 साल पर आने वाले इस महापर्व में अपनी भागीदारी अधिक से अधिक संख्या में सुनिश्चित कर लोकतंत्र की निर्माण में अपनी भूमिका अवश्य निभाएं।

    सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप निकिता कुमारी ने कहा कि यहां के लोगों का घर-घर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मिले आश्वासन से यह स्पष्ट होता है कि इस बार के चुनाव में यहां पूर्व में हुए 39 प्रतिशत मतदान से अधिक वोटिंग मतदाता द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी कहीं जाने वाली महिला मतदाता अगर आगे आकर मतदान में भाग लेती है तो शत प्रतिशत मतदान संभव हो सकते हैं। 

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।