अफजल राज/ पुरैनी,मधेपुरा/ आगामी चुनाव को लेकर प्रत्येक मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान जरूर करने के लिए जागरूक करने को कई तरह के कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को पुरैनी प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के मध्य विद्यालय योगीराज में स्वीप कार्यक्रम के तहत रौनक जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में रौनक जीविका संघ के सैकड़ों जीविका दीदी ने हिस्सा लिया। “वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है” के साथ मतदाता जागरूकता संबंधित कई स्लोगन और नारा लगाते हुए प्रभात फेरी में महिलाएं शामिल हुई।

विज्ञापन
योगीराज मध्य विद्यालय से शुरू होकर योगीराज चौक होते हुए मुस्लिम मोहल्ला होते हुए मेहता मोहल्ला होकर पुनः मध्य विद्यालय योगीराज समाप्त हुआ। मौके पर बीपीएम संजीत कुमार ने कहा कि 07 मई को होने वाले मतदान में सभी लोग अपने मतों का उपयोग करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करे।
मौके पर अकाउंटेंट रवि राज, सीसी पंकज कुमार, विकास मित्र दुलारचंद कुमार, पंचायत न्याय सचिव विकास कुमार, जीविका वीओ लेखपाल अनवर आलम, सीएम फूल कुमारी, खुशबू कुमारी, शिंपी कुमारी, वीणा कुमारी, शर्मिला कुमारी, सोनी कुमारी, सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.