• Desh Duniya
  • बीएनएमयू का कमाल, शिक्षक,कर्मचारी, पेंशनर का बुरा हाल

    मधेपुरा/ स्थापना काल से समय समय पर विवादों को जन्म दे अपनी ही गर्दन पर तलवार लटकाने वाली बीएनएमयू इधर के दिनों वेतन भुगतान संबंधी मामले को लेकर चर्चा में है।इस संबंध में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बीएनएमयू कुलपति को पत्र लिख कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ स्थापना काल से समय समय पर विवादों को जन्म दे अपनी ही गर्दन पर तलवार लटकाने वाली बीएनएमयू इधर के दिनों वेतन भुगतान संबंधी मामले को लेकर चर्चा में है।इस संबंध में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बीएनएमयू कुलपति को पत्र लिख कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे मानवता को शर्मसार  करने वाली करतूत बताया है।कुलपति को लिखे पत्र में राठौर ने कहा कि आज हालात यहां तक आ पहुंचा है कि गेस्ट टीचर,कर्मचारी पेंशनर में किसी को साल भर से वेतन नहीं मिला है तो किसी को कई महीनों से जिसके चलते लोग अभाव की जिंदगी ही नहीं जी रहे बल्कि पैसों के अभाव में बेहतर इलाज में जाने जा रही हैं और निजी एवम् पारिवारिक जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो रहा।

    पैसों के अभाव में लगातार जा रही जाने फिर भी बीएनएमयू बना है अनजान :  पत्र में राठौर ने बीएनएमयू प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि यह कैसी प्रशासनिक व्यवस्था है जहां वेतन के लिए आंदोलन करते हुए कुछ महीने पहले बीएनएमयू में एक कर्मी की मौत हो जाती है।लगातार आवेदन देने के बाद भी वेतन नहीं मिलने से शिक्षा शास्त्र विभाग में एक शिक्षिका के मां की  मौत हो जाती ,कुछ दिनों पहले टी पी कॉलेज के सेवानिवृत कर्मचारी की  पेंशन के अभाव में मौत हो जाती है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।

     थक हार कर सब लिख रहे त्राहिमाम पत्र,यह अन्याय की प्रकाष्ठा : अब हालात ऐसे हो गए हैं कि विवश होकर त्राहिमाम पत्र लिखना शुरू हो गया है कुलपति से लेकर शिक्षा विभाग,राजभवन को पत्र लिख न्याय की मांग की जा रही है ।गेस्ट टीचर का साल भर से भुगतान नहीं हुआ है कुछ जगहों पर कॉलेज स्तर से एक दो महीनों का भुगतान किया गया है।सरकार से पैसा आने के बाद भी बीएनएमयू पदाधिकारियों के तत्परता नहीं दिखाने के कारण इनका भी वेतन लटका हुआ है।

    स्वपोषित  शिक्षा शास्त्र विभाग में वेतन नहीं देना अपरिपक्व व्यवस्था का प्रमाण : वहीं राठौर ने पत्र में बीएनएमयू परिसर स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षकों को महीनों से वेतन नहीं मिलने को घोर कलयुग बताया और कहा कि स्वपोषित विभाग में वेतन भुगतान कई महीनों से नहीं होना समझ से परे है।इस संबंध में शिक्षकों का लगातार पत्राचार के बाद भी पहल नहीं होना दुखद है।राठौर ने कहा कि दुखद है कि उच्च शिक्षा के सर्वोच्च परिसर में ही शिक्षा से जुड़े शिक्षक,कर्मचारी और पेंशनर  त्राहि त्राहि कर रहे हैं।

    राठौर ने बीएनएमयू प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अविलंब इस मामले में संज्ञान ले अन्यथा शिक्षक,कर्मचारी, पेंशनर के हित में मानवता को सर्वोपरी मान ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।