मधेपुरा/ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. अलाउद्दीन अहसन के निधनोपरांत मंगलवार को कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने शोक संदेश प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रो. अहसन एक सुयोग्य शिक्षक एवं कुशल प्रशासक थे। उन्होंने अररिया कॉलेज, अररिया में मनोविज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष और विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण के रूप में सराहनीय कार्य किया।
उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो. अहसन के परिजनों को डाक से शोक संदेश प्रेषित कर जाएगा। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, वित्त पदाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, उपकुलसचिव (अकादमिक) डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, उपकुलसचिव (पंजीयन) दीनानाथ मेहता आदि उपस्थित थे।