मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन जगह से लूट कांड और अपराधिक घटना में संलिप्त तीन अपराधी को दो देसी पिस्तौल दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को पुलिस अभीरक्षा में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया गया कि थाना क्षेत्र के ईसराइन कला पंचायत स्थित वार्ड चार में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में आठ दिवसीय भागवत कथा हो रहा था उसी दौरान गांव के ही एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने दो देसी पिस्तौल के साथ बुधवार की रात भागवत कथा कार्यक्रम में मंच पर प्रवचन दे रहे प्रवचनकर्ता शिवा शास्त्री पर नशे की हालत में पिस्तौल से लैस होकर मंच पर चढ़कर जानलेवा हमला कर दिया। देसी पिस्तौल को देखकर प्रवचन सुन रहे लोगों में अपरा तफरी मच गयाा। स्थानीय ग्रामीण और कमेटी के लोगों ने प्रवचनकर्त शिवा शास्त्री को बचाया गया।
घटना की सूचना कुमारखंड पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। कुमारखंड थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमाार, दरोगा मुकेश कुमार, दरोगा गोपेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पिंटू सिंह को दो देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के अन्य जगह से लूटकांड में संलिप्त केवटगामा गांव में छापेमारी कर केवटगामा गांव निवासी अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि बिशनपुर कोडलाही निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सभी अभियुक्त पर पुर्व से अपराधिक घटना को लेकर केस दर्ज है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया भागवत कथा में प्रवचन कर रहे प्रवचनकर्ता पर जानलेवा हमला करने वाले पिंटू सिंह को दो देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर प्राथमिक की दर्ज किया गया । जबकि लूट कांड के अभियुक्त सुनील कुमार को केवटगामा गांव और राजेश कुमार को विशनपुर कोडलाही गांव से गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्त के ऊपर पूर्व से अपराधिक घटना को लेकर केस दर्ज है। तीनो अभियुक्त को पुलिस अभीरक्षा में न्याय की हिरासत में जेल भेज दिया गया।