आलमनगर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के आलमनगर माली पथ पर एक मोटरसाइकिल ने एक पैदल चल रहे एक 30 बर्षीय व्यक्ति को जोड़दार धक्का मारा जिससे उनकी मौत उपचार के दौरान हो गया. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की संध्या धर्मेंद्र कुमार उर्फ सोनू पिता स्वर्गीय राम सोगऻरथ सिंह खुरहान वार्ड नंबर 7 निवासी घर से निकल कर सड़क पर आया कि एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने सीधे धक्का मार दिया जिससे बेहोश होकर गिर गया. स्थानीय लोगों के द्वारा उसे उपचार हेतु आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर किया गया जहाँ उसकी मौत हो गई. इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया मोटरसाइकिल सवार भाग गया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है .इस सम्बन्ध में कानुनी कारवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
Comments are closed.