राजीव कुमार
कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा
बीते रात्रि गम्हरिया में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि सुपौल सिंघेश्वर मुख्य सड़क मार्ग पर भागवत चौक से आगे टीवीएस शोरूम के समीप बीते रात्रि तकरीबन 12:30 बजे के आसपास सड़क दुर्घटना में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक की मौत तत्काल ही घटना स्थल पर हो गया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो दोनों युवक सड़क पर खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा था।देखने से लग रहा था कि दुर्घटना इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल का परखच्चे उड़ गया था। खून से लथपथ दोनों युवक को तत्काल ही रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस को रोक कर दोनों को गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव वार्ड नंबर 4 निवासी सीताराम मंडल का 22 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार और दूसरा अशोक मंडल का 23 वर्षीय पुत्र अंकेश कुमार रूप में की गई।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने बताया कि चौघारा में काली पूजा का मेला लगा हुआ था जहां भोजपुरी गायक माही मनीषा और टुनटुन यादव का कार्यक्रम था जिन्हें देखने युवक जा रहा था जहां टीवीएस शोरूम के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
वहीं दूसरी ओर गम्हरिया थानाक्षेत्र के सूर्यगंज बाजार में आज शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे सुपौल सिंहेश्वर मुख्य सड़क मार्ग पर कृष्णा गुप्ता के घर के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमरूद मियां उम्र तकरीबन 62 वर्ष ठेला से गम्हरिया मजदूरी करने जा रहे थे विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जोरदार था की मोटरसाइकिल के परख्च्चे उड़ गए। बृद्ध की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई ।मोटरसाइकिल चालक भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने अमरूद मियां को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक सवार का प्राथमिक उपचार कर दिया गया।
घटना की जानकारी तत्काल ही गम्हरिया पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया । घायल मोटरसाइकिल चालक को हिरासत में ले लिया गया है। थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक की पहचान कर ली गई है जो सुपौल जिला के सुपौल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा वार्ड नंबर 8 निवासी उपेंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र भूषण यादव के रूप में की गई है।बृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है परिजन को रोरोकर बुरा हाल है।बताया गया कि मृतक ठेला चलाकर परिवार का परवरिश करता था।मृतक को दो पुत्र है पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, मुखिया प्रतिनिधि रूपेश सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।