• Desh Duniya
  • भाकपा अंचल सम्मेलन का हुआ आयोजन, कामरेड बालकिशोर फिर से बने अंचल मंत्री

    मधेपुरा/ सदर प्रखंड क्षेत्र के खोपैती में भाकपा अंचल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हुए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उद्घाटन भाषण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए का० प्रमोद प्रभाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाकपा ने कहा कि देश आज अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। यह


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ सदर प्रखंड क्षेत्र के खोपैती में भाकपा अंचल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हुए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।

    उद्घाटन भाषण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए का० प्रमोद प्रभाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाकपा ने कहा कि देश आज अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। यह संकट किसी बाहरी शक्ति की देन नहीं है बल्कि यह संकट उन्हीं शक्तियों के द्वारा पैदा किया गया है जिनके हाथों में आपने अपने वोटों के द्वारा देश कि सत्ता सौंपी थी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों से देश कि सरकार चल रही है। इस सरकार के शासन काल का एक बड़ा हिस्सा जुमलेबाजी में बीत गया ।दूसरा हिस्सा आरएसएस को संप्रदायिक एवं फांसीवादी एजेंडों को लागू करने में बीता। तीसरा हिस्सा देश के बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियो की तिजोरीयाॅं भरने में बीता और शेष हिस्सा अपनी विरोधी आवाजों को कूचलने में सरकार ने बिताया ।

    का०विद्याधर मुखिया अंचल मंत्री भाकपा मधेपुरा, का० बिरेन्द्र प्रसाद सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बिजली बिभाग ट्रेड यूनियन ने कहा कि आम जनता की बुनियादी समस्यओ के समाधान की दिशा में सरकार लापरवाह रही । परिणाम सामने हैं । बेरोजगार की फौज बढ़ती जा रही है। युवको में हताशा और निराशा बढ़ रही है।
    मंहगाई बेकाबू हैं । गरीबों की थाली में दाल-रोटी नदारद है। दूसरी ओर बड़े पूंजीपतियों की संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। ग्रामीण मजदूरों के लिए बनी मनरेगा जैसी योजनाओं का हाल खास्ता है। मनरेगा के बजट में भारी कटौती की गई है। केंद्र सरकार की नीयत इस योजना को बंद करने की है ।

    का० बालकिशोर कुमार अंचल मंत्री भाकपा मधेपुरा अपने संबोधन में कहा सरकार कि नीतियों के कारण समाज में नफरत का वातावरण फैल रहा है । नई शिक्षा नीति पूंजी पत्तियां की कमाई बढ़ाने वाली है । गरीब शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। मोदी सरकार जाती आधारित गणना करने से डर रही है। संघ परिवार द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है । श्रमिकों के ट्रेड युनियन अधिकारियों में कटौती की जा रही है । कृषकों के हित पर कुठाराघात किया जा रहा है । उनकी जमीन हड़प कर पूंजीपतियों को देने की कानून साजिश रची जा रही है । किसान बेहाल है । पूंजीपति मालामाल हो रही है। इन समस्याओं से आम लोग परेशान है। उनमें असंतोष और आक्रोश है। राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा छापे पड़ रही है। झूठे मुकदमें किये जा रहे हैं । उन्हें बदनाम किया जा रहा है ।

    कहा गैर भाजपा राज्य सरकारों को अस्थिर करने , अपदस्थ करने और बेवजह परेशान करने के लिए राज भवन और केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है। सबसे खतरनाक बात तो यह है कि प्रधानमंत्री सभा में संविधान को पवित्र ग्रंथ कहते हैं । लेकिन व्यवहार से संविधान में मूलभूत सिद्धान्तों मूल्य और उसके उद्देश्य को बदलने की कोशिश की जा रही है । लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्षता , झांसी संस्कृति , अनेकता में एकता जैसी हमारी गौरवशाली बिरासत को नष्ट करने की साजिश हो रही है।

    कहा भाजपा हटाओ, देश बचाओ के संदेश को जन-जन तक पहुॅंचाने के लिए भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी ने 2 नवंबर 2023 को 12 बजे दिन में गांधी मैदान पटना में एक विराट रैली आयोजित की है।  इस अंचल से पांच हजार साथी इस रैली में भाग लेंगे ।कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलग अलग रेल मार्ग से ले जाने की जबाबदेही दिया गया है ।

    अंत में अंचल मंत्री के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे फिर से कामरेड बालकिशोर को निर्विरोध अंचल मंत्री के रूप में चुन लिया गया.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।