कुमारखंड(मधेपुरा)। भतनी ओपी के लक्ष्मीनियां गांव के जोगियाचाही में चिलौनी नदी घाट पर सोमवार की शाम नदी में डुबे बालू मजदूर दिलीप सरदार का शव 26 घंटे बाद बरामद किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनस्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर मंगलवार शाम को शव को बरामद किया। शव की पहचान होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

विज्ञापन
सोमवार शाम करीब 5 बजे दिलीप के बाद स्थानीय गोताखोर सोमवार रात करीब 11 बजे तक नदी में डुबकी लगाकर खोजते रहे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना पर पहुंचे भतनी ओपी प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा की देख रेख में मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम में शामिल हवलदार दीपक ठाकुर, सिपाही राजेश कुमार, सुभाष कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार दोपहर बाद करीब 4 बजे शव को बरामद किया। दिलीप का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के पुत्र शिवा कुमार, पत्नी सोमनी देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर एसआई शंभू ठाकुर, प्रिंस कुमार, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, समिति सदस्य सुरेंद्र सरदार, मुखिया गोपाल ठाकुर, सरपंच शिव कुमार सिंह, गज्जो पोद्दार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.