चौसा आए सहरसा के युवक को अपराधियों ने मारी गोली
चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान के पास मंगलवार सुबह की घटना
चौसा(मधेपुरा)। बकाया रुपया लेने आए सहरसा के एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल युवक का इलाज जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है। सहरसा जिला के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के जलसीमर निवासी जवाहर शर्मा का पुत्र अंगद कुमार(19) मंगलवार सुबह चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान में किसी व्यक्ति के पास बकाया रुपया मांगने आया था। वहां से वह बाबा विशुराउत मंदिर घूमने चला। सुबह करीब 11 बजे वापस आने के क्रम में लौआलगान भगवती मंदिर के पास दो युवकों ने अंगद को रूकने का इशारा किया। अंगद के नहीं रूकने पर एक बदमाश ने उसपर गोली चला दी। गोली बाईं बांह पर लगी। गोली लगते ही अंगद जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। वहां डा राकेश कुमार ने प्राथमिकी इलाज कर उसे रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर से घटना की जानकारी मिली है। मामले की पड़ताल की जा रही है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.