मधेपुरा/ शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कोलेकर धूम है.भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा को जगन्नाथ जी का रूप दिया गया है. साथ ही बलराम जी की भी प्रतिमा बनाया गया है.आज रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा दिया जाएगा.कहा जाता है कि भगवान के जन्म से पहले अहले सुबह वृन्दावन की स्थापना की जाती है और उसी वृन्दावन में एक गाय को बांधा जाता है वहीं एक खीरा रखा जाता है.भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही गाय ज़ोर से आवाज देती है और खीरा दो भागों में फट जाती है.हर साल की तरह इस बार भी पूजा अर्चना की जाएगी.

विज्ञापन
आयोजन कमेटी के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है.वही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाली मेला की तैयारी पूरी हो गई है. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के अलावे अन्य देवी -देवताओं कि भव्य प्रतिमा तैयार कर रंग -रोगन देकर सजाया गया है .प्रतिमा में वैदिक विधि -विधान से प्राण प्रतिष्ठा देकर गुरुवार को भक्तो दर्शन एवम पूजा -पाठ के लिये मन्दिर का पट खोला जायगा. सुख सम्पूर्ण जीवन बने रहे इसलिए भगवान से पूजा अर्चना की जा रही है. मन्दिर के सेवक अरविंद ने कहा कि मन्दिर में पूजा करने वाले भक्तगण में मेला लगने से काफी उत्साहित है.मेला में चाट पकोड़े जलेबी की खूब बिक्री होती है.
Comments are closed.