शंकरपुर,मधेपुरा/ बेटी बचाओ – बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत बाल विकास परियोजना के द्वारा मधेली बाजार स्थित कारी अनंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित किया गया ।शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा विद्यालय में शिक्षणरत छात्रा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही शिविर में उपस्थित प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंद्रकला कुमारी के द्वारा कहा गया कि हर इंसान को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है ।कहा खासकर सुदूर देहात में गुजर बसर कर पठन पाठन करने वाले युवती को मासिक चक्र के दौरान साफ सफाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य को लेकर खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।

विज्ञापन
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लगभग पचास छात्रा के बीच आयरन,कैल्सियम सहित अन्य दवाई दिया गया ।मौके पर महिला प्रवेक्षिका रोशनी रमन,रीता कुमारी, साहिना प्रवीण,रुकसेना खातून, बीसी अर्चना कुमारी, कार्यपालक सहायक कैलाश राम, विद्यालय प्रधानाध्यापक अरविंद यादव सहित कई शिक्षक शिक्षिका मौके पर मौजूद थे।
Comments are closed.