Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

उदाकिशुनगंज का निबंधन कार्यालय बना दलालों का अड्डा, बिचौलिया की गिरफ्त में फंस कर लोग हो रहे ठगी का शिकार

कातिव व मुद्रांक विक्रेता संघ ने एसडीओ को आवेदन देकर की शिकायत

- Sponsored -

उदाकिशुनगंज,मधेपुरा । उदाकिशनगंज अनुमंडल मुख्यालय का निबंधन कार्यालय इन दिनों बिचौलियों और दलालों के गिरफ्त में हैं। इस वजह से लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। लोगों का आर्थिक शोषण हो रहा है। जिनके पास लाइसेंस नहीं होता है, वह भी जमीन निबंधन का काम करवा लेते हैं। कातिब के रिश्तेदार और जान पहचान होने पर बिना लाईसेंस वाले लोग भी गद्दी लगाकर बैठ जाते हैं। दलाल पूरे कार्यालय परिसर में घूमते रहते हैं। इस दौरान जमीन निबंधन कराने के लिए आने वाले लोगों को अपनी मोहनी बातों से प्रभावित कर लेते हैं। लोग दलालो की बातों में फंस कर ठगी के शिकार हो जाते हैं। ठगी के बारे में लोगों को बाद में पता चलता है।

एसडीएम एसजेड हसन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि उदाकिशुनगंज में कई वर्षों से जमीन रजिस्ट्री और स्टांप शुल्क के नाम पर बिचौलिया लोगों का दोहन करते हैं। निबंधन कार्यालय में दिन भर कातिब सहित पूरे परिवार का दबदबा और जमावड़ा रहता है। ऑफिस की मिलीभगत से रजिस्ट्री के नाम पर अन्य शुल्क कहकर निबंधन कराने आए लोगों से रुपए की वसूली करता है, जो सरकारी राजस्व में नहीं जाता है। वह सीधा निबंधन कार्यालय के कर्मी और बिचौलियों की जेब में जाता है लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

विज्ञापन

विज्ञापन

निबंधन अधिकारी के चैंबर में बिचौलिया ऐसी पोशाक में घुसते हैं कि मानों हकीकत में वही कातिब हों। वास्तविक कातिब के बारे में अधिकारी को भी पता नहीं चल पाता है। बिचौलिया यह सब खेल खुलेआम करता है। खाली जमीन कहकर रजिस्ट्री होती है। जांच के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर भी प्लॉट पर फोटो खिंचाने से बाज नहीं आते हैं। जहां घर मकान है वहां खाली जमीन दिखाई जाती है।

शिकायत करने वालों में कातिब संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंहा, कातिब सुशील कुमार सुमन, मो, कलीमउद्दीन, नरेश मंडल, देवेंद्र मिश्र, चंदन कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर मेहता, रामचंद्र रमन, जितेंद्र मिश्र, शालिग्राम शर्मा, चक्रधर मंडल, आभास चंद्र कुमार, परमानंद सिंह, विनोद कुमार मिश्र,अधिवक्ता कुमार गौतम, स्टाम विक्रेता बैधनाथ पाठक, निरंजन कुमार मिश्र, मिथिलेश मिश्र आदि शामिल हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.