सुपौल। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शनिवार की देर शाम किशनपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पूर्व सांसद कोसी तटबंध पर शिवपुरी, किशनपुर उत्तर और मौजहा पंचायत के दर्जनों जगह पर गये। वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जाप सुप्रीमो श्री यादव ने आपदा मंत्री, डीएम, बीडीओ और सीओ को फोन पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही। पीरगंज ढाला पर लोगों ने कहा कि मुखिया के कहने पर सभी लोग घर खाली कर पूर्वी कोसी तटबंध पर रहने आ गए लेकिन यहां दिन भर बाल- बच्चा के साथ भूखे-प्यासे रहना पड़ रहा है। यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां के मुखिया और पदाधिकारी कागज पर ही खानापूरी कर रहे हैं। जैसे ही किसी बड़े लोग के आने की सूचना मिलती है तो उन्हें दिखाने के लिये बड़े-बड़े कढ़ाई में पानी गर्म हो ने लगता है। इसके बाद दस-बीस लोगों को खिलाकर फोटो खींच लिया जाता है।

विज्ञापन
मिडिया से बात करते हुए जाप सुप्रीमो श्री यादव ने कहा कि सरकार को चाहिए कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के सूचना मिलने और पानी यहां तक पहुंचने के बीच में ही जान माल के खाना-पानी, प्लास्टिक, लाइट आदि की दवा और पशुचारा का व्यव्स्था करवा दे। बताया कि उन्होंने दो बड़े नाव, चार वेपर लाइट, दो हजार पैकट ब्रेड और चिन्हित जगह पर जनरेटर भाड़ा पर लगवाने के लिए उन्होंने आर्थिक मदद की है। जरुरत पड़ने पर हर तरह से मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा यदि स्थति और विकराल हुई तो हम खुद यहां आकर कैंप करेंगे। उनके रहते कोई भूखा नहीं रहेगा। बाढ़ खत्म होते ही कोसीवासियों के बाढ़ से स्थाई निदान के लिए पद यात्रा करेंगे।
मौके पर जाप युवा प्रदेश सचिव सह जिला युवा संगठन प्रभारी मुकेश यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया सुलेन्द्र शर्मा, पूर्व मुखिया बरकत अली, छात्र जिलाध्यक्ष उदय मंडल, मुकेश मुकामी, सुरजीत कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेणू भारती, हरे राम यादव, जगदीश यादव, राधेश्याम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.