पुरैनी(मधेपुरा)। सहरसा जिले के एक गांव के दो बच्चों की मां को लेकर फरार हुए आरोपी हेडमास्टर के घर से पुलिस ने शनिवार को महिला को बरामद कर लिया। पुलिस को चकमा देकर घर से भागने वाले हेडमास्टर की पुलिस को अब तलाश है। घटना के बाद से हेडमास्टर के परिजन भी भूमिगत हो गए हैं। 29 जुलाई को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया कड़ामा के हेडमास्टर शक्तिनाथ झा डायट मधेपुरा से विभागीय प्रशिक्षण से घर वापस नहीं लौटे। हेडमास्टर के परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन इसी बीच सहरसा सौर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली उक्त महिला के परिजन दर्जनों लोगों के साथ फरार हेडमास्टर के घर कड़ामा पहुंच गए और उसे खोजने लगे। महिला जब नहीं मिली तो उसके परिजनों ने कहा कि हेडमास्टर शक्तिनाथ ने उसका अपहरण कर लिया है। मामला जब प्रकाश में आया तो शक्तिनाथ झा स्कूल से लगातार बिना सूचना अनुपस्थित रहने लगे। उधर महिला के पति ने सौर बाजार थाना में आवेदन देकर शक्तिनाथ झा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया।
शोकॉज का जवाब देने के बजाय बिना अनुमति एचएम ने किया योगदान : मामले को तूल पकड़ता देख बीईओ शशिकांत कुमार अलबेला ने बिना सूचना गायब रहनेवाले हेडमास्टर से जबाव मांगा। जबाव नहीं मिलने पर उन्होंने जिला स्थापना कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी। इसी बीच शक्तिनाथ झा ने बिना विभागीय अनुमति के 19 अगस्त को स्कूल में योगदान कर लिया। शनिवार को एक तरफ डीपीओ के निर्देश पर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक चल रही थी । उधर सहरसा एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम नाटकीय ढंग से पुरैनी के करामा स्थित आरोपी हेडमास्टर के घर पर महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी । काफी मशक्कत के बाद पुलिस से महिला को शक्तिनाथ झा के घर से बरामद कर लिया लेकिन हेडमास्टर चकमा देकर फरार हो गया। महिला की बरामदगी की पुष्टि थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने भी की है।छापेमारी टीम में सहरसा सौरबाजार थाना के आईओ ब्रजेन्द्र कुमार के साथ दर्जनों पुलिस व पुरैनी पुलिस शामिल थी।
नियोजन इकाई की बैठक में क्या-क्या निर्णय लिया गया। इस संबंध में बीपीआरओ गौतम कुमार और प्रमुख नविता सहित अन्य कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। दूसरा सवाल यह है कि जिस शिक्षक पर 16 अगस्त 2023 को अपहरण का मामला दर्ज किया गया वह बिना विभागीय अनुमति का कैसे योगदान लिया यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।