Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जांच में उत्कृष्टता के लिये बिहार पुलिस के चार पदाधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2023 से सम्मानित

- Sponsored -

पटना/ आपराधिक मामलों की जांच में उत्कृष्टता के लिये बिहार पुलिस के चार पदाधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister’s Medal For Excellence In Investigation) पदक 2023 से सम्मानित किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी व वर्तमान में चम्पारण क्षेत्र, बेतिया के डीआईजी आईपीएस अधिकारी जयंत कांत, शिवहर के तत्कालीन एसपी व वर्तमान में विशेष कार्य बल एसपी संतोष कुमार, शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा और शिवहर के तत्कालीन एसडीपीओ व वर्तमान में मुंगेर जिला के खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार शामिल हैं। इन अधिकारियों को उनके पदस्थापना के दौरान संबंधित जिले में हुई बड़ी आपराधिक घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन के लिये यह सम्मान दिया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर : सिम स्वैपिंग का किया था खुलासा : मुजफ्फरपुर जिला में सिम स्वैपिंग के माध्यम से कई लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते थे। साइबर अपराधी फर्जी आधार कार्ड द्वारा स्वैप सिम प्राप्त कर लेते थे। इस काम में इनकी मदद पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी कर रहा था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पीएनबी के मोबाइल बैंकिंग सॉफ्टवेयर में एक तकनीकी खामी चिन्हित की। इसके बाद पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक को पत्र लिखकर इसे दूर करने की सलाह दी। बाद में पटना हाई कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक को मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी जयंत कांत के साथ विमर्श करते हुए इस तकनीकी खामी को दूर करने का आदेश दिया। पटना हाई कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक को भी इस तरह के कांडों में लोगों के पैसों की धोखाधड़ी रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश दिया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में 3 करोड़ रुपए जब्त किए गए और 5 अलग-अलग जिलों में दर्ज किए गए 12 प्राथमिकी का उद्भेदन किया गया। अनुसंधान के क्रम में 20 से अधिक फर्जी केवाईसी के आधार पर खुले घोस्ट एकाउंट्स को पुलिस ने जब्त किया। साथ ही, हवाला के माध्यम से अवैध रूप से दूसरे राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल आदि से वापस कूरियर और बस के माध्यम से नगद पैसे बिहार वापस भेजने के साजिश का भी उद्भेदन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

अनुसंधान के क्रम में पंजाब नेशनल बैंक के 35 खाताधारकों को भी सावधान करते हुए उनके खातों में जमा करीब 5 करोड़ रुपए की राशि को इन अपराधियों के हाथ लगने से रोका गया। इन सारे खातों के सभी विवरण और फर्जी आधार कार्ड अपराधियों के पास से जब्त किए गए थे।

शिवहर: नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने का किया खुलासा :शिवहर के तत्कालीन एसपी आईपीएस संतोष कुमार और तत्कालीन एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में उत्कृष्ट और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर शिवहर के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के संबंध 19 अक्टूबर 2020 को भादवि की धारा 376/AB 302/201 और पोक्सो एक्ट की धारा धारा-4/6 का के तहत दर्ज कांड संख्या-65/20 का सफल उद्भेदन किया गया। कांड पंजीकृत होने के बाद 60 दिन से कम समय में इस कांड में अनुसन्धान के बाद अप्राथमिकी आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया। घटना के मात्र 19 महीने के अन्दर आरोपी को सजा कराई गई।

शेखपुरा : डकैती के दौरान हत्या का किया गया था खुलासा :बरबीघा (मिशन) थाना में 18/19 जुलाई 2021 की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर डकैती के लूटपाट करते हुए गृहस्वामी के 17 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार की निर्मम हत्या कर दी थी। इस संबंध में भादवि धारा-396/307/120 बी के तहत कांड संख्या-209/21 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया। शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में 15 दिनों के अन्दर इस कांड का उद्भेदन ही नहीं किया गया, बल्कि घटना में लूटे गये मोबाईल की बरामदगी के साथ-साथ घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्ह्ति करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एक अपराधी के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों के विरूद्ध कोर्ट में आरोप-पत्र समर्पित किया गया। स्पीडी ट्रायल के तहत कोर्ट से सजा दिलाई गयी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.