मधेपुरा/ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का 10 वां राष्ट्रीय सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में बीएनएमयू आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली को आइसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य (नेशनल काउंसिल मेंबर) चुना गया। इस पर अरमान अली ने आइसा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं वर्तमान पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरव एवं आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसनजीत कुमार और आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निलासिस बोस एवं बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार का आभार व्यक्त किया।
अरमान अली ने कहा कि संगठन में मुझे नई जिम्मेदारी राष्ट्रीय परिषद में जगह दी गई है, मैं छात्रहितों के लिए हमेशा मजबूती से संघर्ष करता रहूंगा और अधिक तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करुंगा। इस अवसर पर मधेपुरा भाकपा-माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा अरमान अली संगठन के प्रति काफी मेहनती एवं संघर्षशील थे एवं छात्र हित में हमेशा से संघर्ष करते आ रहे थे।
इस अवसर पर मधेपुरा के वरिष्ठ किसान नेता सह सीपीआई नेता शंभू शरण भारती, वरिष्ट माले नेता सीताराम रजक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य इनोस कुंदन यादव, जिला अध्यक्ष सुपौल संतोष कुमार सियोटा, जिला संयोजक सहरसा मन्नू कुमार, जिला संयोजक मधेपुरा पावेल कुमार, आरवाईए अध्यक्ष संतोष राम, बीएनएमयू उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मीडिया प्रभारी राजकिशोर कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, रालोजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के राहुल पासवान, शंकर कुमार, रोशन कुमार राणा, मो. सोनू, दीपक कुमार, मणिकांत कुमार, अनमोल कुमार, आशीष राज, सन्नी कुमार, समीम उद्दीन, मो. सद्दाम, राजीव कुमार, श्याम कुमार, सौरभ कुमार आदि सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।