Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/ बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत शनिवार को जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा एस.एन.पी.एम. +2 स्कूल, मधेपुरा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों  को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व, कुशल युवा कार्यक्रम, साइबर क्राइम सुरक्षा एवं सोशल मीडिया इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के संदर्भ में बच्चों के बीच वाद-विवाद किया गया तथा इस क्रम में  कुछ बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी,  रश्मि कुमारी ने कहा कि आज के युवा कल के भविष्य हैं। युवा ही देश की दिशा को दशा बदल सकता है। इसलिए युवाओं को अपनी असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए। साथ कि कहा कि आज से समय में बेटियां आगे बढ़ रही रही है जिसे और मजबूत करने की आवयश्यकता है। सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ बेटियों को प्राप्त हो रहा है। 

प्राचार्य  मो. शकील अहमद ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बेटियों को हौसला, हिम्मत, सशक्तिकरण एवं जीवन को आगे बढ़ाने के लिए सिखाता है। साथ ही कहा कि आज के समय में बढ़ते क्राइम को जागरूकता ही रोक सकता है। जिला निबंधन एवं परामर्शन केंद्र, मधेपुरा के चुन्नू मिश्रा के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम एवं धीरेंद्र कुमार के साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, शिक्षक अमलेश कुमार, गौतम कुमार, रमेश कुमार, सुधा कुमारी, निधि कुमारी, एम.टी.एस दीपक कुमार मल्लिक के साथ-साथ स्कूल के कई छात्र-छात्राओं मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.